Posts

Image
# एक और महाप्रलय की तैयारी # मित्रों बड़े दिनों से सोच रहा था कुछ नया लिखने को,,,,अचानक आज केदार बाबा के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । बाबा के दर्शन पा कर मन को बड़ी शान्ति मिली । परन्तु मन्दिर के चारों ओर हो रहे अन्दाधुन्द निर्माण कार्य से मन बिचलित हो गया । सोच रहा हूँ किसी ने ठीक ही कहा है,,,,,"विनाश काले विपरीत बुद्धी",,,,,,हम २०१३ के उस प्रलयंकारी घटना से कुछ भी सबक नहीं ले पाये । धिक्कार है ऐसे नीति निर्धारकों के लिये । क्या इस देश में जीवन का कोई मोल नहीं ? या फिर इन लोगों ने ये मान लिया कि चन्द काग़ज़ी रुपयों के ख़ातिर वे सैकड़ों वर्ष पुरानी हमारी इस संस्कृति को निस्ते नाबूत कर देंगे ? उदाहरण के लिये दो फ़ोटो पेश कर रहा हूँ जिसे देखकर शायद एक अनपढ़ भी समझ जायेगा कि केदारपुरी में आजकल क्या पक रहा है । एक भूविज्ञान के छात्र होने के नाते मैं तो सिर्फ़ इतना कह सकता हूँ कि यहाँ जो भी हो रहा है वो ठीक नहीं है । घाटी जहाँ एक ओर हिमनद के द्वारा लाये गये गाद (हिमोढ) से भरी पड़ी है वही दूसरी ओर वातावरण में बढ़ते तापमान के कारण पिघलते हिमनद एवं बढ़ती अत्यधिक वर्षा के का